बसपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज

झारपुर से बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव व अन्य के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:51 PM

राजनगर . राजनगर के सीओ सह एफएसटी कुमार अभिषेक ने झंझारपुर से बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव व अन्य के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने लिखित आवेदन में कहा है कि बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी रांटी सर्वाडीह पुल के पास बिना प्रशासनिक अनुमति के लोगों की भीड़ इकठ्ठा कर चुनावी जनसभा का आयोजन किये थे. सीओ ने बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया है. एफएसटी सह सीओ कुमार अभिषेक ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चुनावी सभा का वीडियोग्राफी भी कराया गया है. एसएचओ सचिन कुमार ने कहा कि सीओ कुमार अभिषेक के बयान पर बसपा उम्मीदवार एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version