तालाब से मछली चोरी में प्राथमिकी
आशीष कुमार ने तालाब से मछली चोरी के आरोप में बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बासोपट्टी . भाजपा विधायक के पुत्र आशीष कुमार ने तालाब से मछली चोरी के आरोप में बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के भनपट्टी टोला स्थित तालाब करीब पांच कट्ठा का है. बीती रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तालाब से मछली चोरी कर ली गयी. तालाब में सुरक्षा की दृष्टि से बांस बल्ला लगा था जिसको निकाल कर लगभग ढाई से तीन क्विंटल मछली चोरी कर ली गयी है. इसका अनुमानित मूल्य करीब साठ हजार है. आशीष कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.