सकरी. फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के नवहथ गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र राम ने पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा 17 अप्रैल 2015 को रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड नागा आश्रम निवासी रामजी चौधरी की पुत्री अमृता कुमारी का चयन स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित वर्ग में सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर हुआ था. राजकीय मध्य विद्यालय नवहथ में कार्यरत सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका अमृता कुमारी ने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री जमा किया था. शिक्षिका अमृता कुमारी ने 2013-14 में कुल 713 अंक प्राप्ति के साथ प्रथम श्रेणी से पास होने का बीएड की डिग्री दी थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने जांच में पाया कि डिग्री नकली है. पुलिस उपाधिक्षक सत्येंद्र कुमार ने शिक्षिका सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंडौल थाना में प्राथमिकी करायी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है