बिजली विभाग ने तीन ज्ञात व 40 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी

रुद्रपुर थाने के महरैल गांव में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने गयी टीम पर कुछ लोगों ने घेर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:41 PM

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाने के महरैल गांव में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने गयी टीम पर कुछ लोगों ने घेर लिया. लगाये गये मीटर को हटाने पर अड़े थे. मामले को लेकर झंझारपुर के कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने रुद्रपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार को सहायक परियोजना प्रबंधक नंदन कुमार के नेतृत्व में संवेदक पवन मिश्रा की टीम स्मार्ट मीटर लगाने दयानंद झा के घर पहुंची. जहां उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया. मीटर लगवाने को स्टाफ द्वारा काफी समझाया गया. लेकिन उन्होंने कार्य को ठप कर दिया. दयानंद झा कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा कर नंदन कुमार को घेरकर बैठा लिया. इसकी सूचना मिलने के बाद रुद्रपुर पुलिस को सूचना देने के साथ ही एसडीओ के साथ उस गांव पहुंचे. मीटर लगाने के बारे में काफी समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वे लोग मीटर लेने जाने को कह रहे थे. दयानंद झा, श्रवण कुमार मिश्र और शंम्भु नाथ झा द्वारा धक्का मुक्की भी की गई. 112 की पुलिस टीम द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी झंझारपुर बिजली विभाग के कनीय अभियंता, ठेकेदार एवं अन्य कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, लूटपाट किये जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीण दयानंद झा, अजय कुमार झा, मिहिर ठाकुर, बीरेंद्र कुमार झा, विद्यानाथ झा ने कहा है कि गांव के पुरुष लोग दो-दो संस्कार कार्यक्रम में गये थे. इस बीच बिजली विभाग के कनीय अभियंता अन्य कर्मियों के साथ घर में घुसकर मीटर लगाने लगे. महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उनके साथ असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया गया. ग्रामीण ने रुद्रपुर थाना पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि बिजली विभाग और ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है. बिजली विभाग के आवेदन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं ग्रामीणों के आवेदन पर जांच टीम बैठा दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version