बाल मजदूरी करा रहे दो दुकान मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने उमगांव में संचालित दो प्रतिष्ठान जिसमें चंदन साइकिल स्टोर के मालिक सोठगांव निवासी ब्रहमदेव प्रसाद व दूसरा ब्रिज लाल साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हरलाखी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने उमगांव में संचालित दो प्रतिष्ठान जिसमें चंदन साइकिल स्टोर के मालिक सोठगांव निवासी ब्रहमदेव प्रसाद व दूसरा ब्रिज लाल साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरअसल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में धावा दल की टीम हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के उमगांव में दो दुकानों में छापेमारी कर दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया. विमुक्त बाल श्रमिक को बाल गृह में रखा गया है. धावा दल टीम के सदस्य श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, संतोष कुमार पोद्दार, चंदन कुमार गुप्ता, हरी प्रसाद, सर्वो प्रयास संस्था के प्रतिनिधि एवं हरलखी थाना के एएसआई हीरालाल राम एवं पुलिस कर्मी शामिल थे. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि एक से 30 जून तक बाल-श्रम उन्मूलन अभियान के तहत मोटर गैरेज, होटल, किराना दुकान, चाय-नास्ता आदि दुकानों में छापेमारी कर बाल-मजदूरों को विमुक्त कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है