फाइनेंस कर्मी बता कर ट्रैक्टर ले जाने मामले को ले प्राथमिकी दर्ज

फाइनेंस कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर ट्रैक्टर ले जाने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:01 PM

फुलपरास. फाइनेंस कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर ट्रैक्टर ले जाने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के बलहा निवासी मो. मोकीम द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक ट्रैक्टर उनके पुत्र मो. नसीम के नाम से है. जो लोन पर लिया था. चालक दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुतई निवासी अरविंद कुमार ट्रैक्टर लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के गोढियारी ईंट भट्टा पर लोड करने जा रहा था. खोपा चौक के समीप आगे से चार अज्ञात आदमी गाड़ी रोक लिया. गाड़ी का कागज दिखाने एवं क़िस्त जमा नहीं होने की बात कहते हुए चालक को गाड़ी से उतार कर ट्रैक्टर लेकर चल गया. कहते गया कि फाइनेंस कंपनी का जांच अधिकारी हूं. प्राथमिकी के मुताबिक उन चारों अज्ञात व्यक्ति साजिश के तहत षड्यंत्र रचकर गाड़ी चोरी कर लिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version