डायन प्रताड़ना व मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज

पूरब टोल निवासी अरुण सहनी ने गांव के ही छह लोगों पर डायन प्रताड़ना व मारपीट करने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:59 PM

बेनीपट्टी .अरेर थाना के ढंगा पूरब टोल निवासी अरुण सहनी ने गांव के ही छह लोगों पर डायन प्रताड़ना व मारपीट करने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है. इसमें ढंगा पूरब टोल के पवितर सहनी, गोपाल सहनी, गोविंद सहनी, गुलेबिया देवी, दुलारी देवी व राजेश्वरी देवी को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि बीते 19 जून की शाम हमारी मां रामो देवी अपने आंगन में बैठी थी. तभी सभी आरोपित मां को डायन कहकर गाली गलौज करने लगे. भाभी सुधा देवी ने फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना पर तीनों भाई घर पहुंचे तो देखा कि आरोपी पवितर सहनी पुराने टीन में गंदा लाकर हमारी मां को पिलाने का प्रयास कर रहा था. बचाने गये तो गोपाल सहनी ने जान मारने की नीयत से मेरे सर पर रड से मारा. मेरे भाई जितेंद्र सहनी को गोविंद सहनी ने जख्मी कर दिया. अरेर एसएचओ नेहा निधि ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version