गोलीबारी मामले में जख्मी के बयान पर होगी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के त्योथ गांव में बीते शनिवार की शाम हुई गोलीबारी मामले में जख्मी ने दरभंगा दिल्ली मोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मब्बी थाना के एएसआइ नारायण गुप्ता को रविवार को अपना फर्द बयान दर्ज कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:36 PM

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के त्योथ गांव में बीते शनिवार की शाम हुई गोलीबारी मामले में जख्मी ने दरभंगा दिल्ली मोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मब्बी थाना के एएसआइ नारायण गुप्ता को रविवार को अपना फर्द बयान दर्ज कराया. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि त्योथ में हुई गोलीबारी की घटना में पेट के बांये भाग में गोली लगने से त्योथ गांव निवासी हरिओम झा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जख्मी ने अपने फर्द बयान में कहा है कि बीते 8 जून की शाम करीब साढ़े 5 बजे के आस-पास वह अपने घर पर था. इसी बीच उनके मोबाइल नंबर 6299014771 पर उनके दोस्त इसी थाना के गम्हरिया गांव निवासी सोनू चौधरी का फोन आया. उससे मिलने के लिये गांव से बाहर बुलाया गया. जिसके बाद अपनी दादी को बताकर वह अपने दोस्त सोनू चौधरी से मिलने अपने ही गांव के काली मंदिर के पास पहुंचा तो वहां तीन बाइक के साथ सोनू चौधरी और 4-5 अज्ञात लड़का सभी की उम्र लगभग 24-25 वर्ष मौजूद था. जिसमें सोनू चौधरी के साथ गम्हरिया गांव निवासी जतीन झा व तिसियाही गांव के विकास कुमार व मुकेश कामत भी शामिल था. जख्मी के पहुंचते ही सोनू चौधरी ने बोला कि बाहर से कमाकर आये हो तो पैसा खर्चा करो. जहां जख्मी द्वारा इनकार किये जाने पर सोनू चौधरी ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी. गोली उनके पेट के बांये तरफ जा लगी और वो गिर गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया. एसडीपीओ दिवेश ने बताया कि इस गोलीकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि जांच और कार्रवाई की जा रही है. आरोपितों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है और अलग-अलग आपराधिक कांडों में दो आरोपित बेनीपट्टी थाना से जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version