लड़की अपहरण के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के आरोप में लड़की की पिता ने कुंडल मढिया गांव निवासी राकेश राम सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:00 PM
an image

हरलाखी. थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के आरोप में लड़की की पिता ने कुंडल मढिया गांव निवासी राकेश राम सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिछले 20 जुलाई को लड़की स्नातक तृतीय खंड का प्रवेश लेने के लिए महिला कॉलेज मधुबनी के लिए निकली. लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची. फिर परिजनों ने अपने रिश्तेदार सहित कॉलेज जाकर भी पता किया. लेकिन वह कहीं नहीं मिली. खोजबीन के क्रम में पता चला कि कुंडल मढिया गांव निवासी राकेश राम एवं राजेश राम दोनों ने रास्ते मे कलुआही से अपहरण कर कहीं छुपा दिया है. फिर लड़की के पिता जब अपहर्ता के घर जाकर आरोपी के पिता महेन्द्र राम, वीरेन्द्र राम, हरेन्द्र राम सहित परिवार के अन्य लोगों से पुत्री वापसी की गुहार लगायी. जहां सभी नामजद लोगों ने लड़की को वापस नहीं करने का बात कहते हुए गाली गलौज कर भगा दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा है कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version