13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान पथराव व हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

फर्जी मतदान करने से रोकने पर उग्र भीड़ द्वारा पोलिंग पार्टी, सुरक्षाकर्मी व प्रशासनिक कर्मियों एवं उनके वाहनों पर हमला व पथराव करने के आरोप में संबंधित पीठासीन पदाधिकारी आलोक रंजन ने अरेर थाने में 10 ज्ञात एवं 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र में बीते सोमवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान बूथ संख्या 104 प्राथमिक मकतब विद्यालय मधवापट्टी दायां भाग और बूथ संख्या 103 बायां भाग पर कुछ लोगों को फर्जी मतदान करने से रोकने पर उग्र भीड़ द्वारा पोलिंग पार्टी, सुरक्षाकर्मी व प्रशासनिक कर्मियों एवं उनके वाहनों पर हमला व पथराव करने के आरोप में संबंधित पीठासीन पदाधिकारी आलोक रंजन ने अरेर थाने में 10 ज्ञात एवं 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मधवापट्टी गांव निवासी मो. चांद, मो. जुल्फेकार, मो. नदीम, अहमद नवाब, मो. जहांगीर उर्फ गुड्डू, मो. अरमान, मो. हैदर, मो. नौशाद, मो. असगर व मो. मुमताज एवं 40-45 अज्ञात महिला-पुरुष को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीठासीन अधिकारी ने उल्लेख किया है कि मतदान के दिन शाम के करीब 5.30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दूसरे व्यक्तियों के बदले में मतदान करने का प्रयास किया जाने लगा. जिन्हें पोलिंग एजेंट के द्वारा पहचान लिया गया एवं मतदान करने से रोका गया. इसी बात पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई एवं भीड़ के द्वारा पथराव किया जाने लगा. पोलिंग पार्टी का वाहन, थाना के 112 का वाहन एवं अन्य प्रशासनिक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ. पोलिंग पार्टी एवं प्रशासन दोनों को हल्की-फुल्की चोटें भी लगी. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि थाने में पुलिस ने पीठासीन अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें