चोरी से बिजली जला रहे उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज
भैरवस्थान थाना में पावर हाउस के कनीय अभियंता बृजनंदन प्रसाद ने सामिया गांव के बद्री ठाकुर, गणेश मुखिया, श्रीकांत मुखिया एवं बैद्यनाथ पासवान पर बकाया रहने के बावजूद बिजली जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
झंझारपुर. नारायणपुर पावर हाउस से जुड़े चार उपभोक्ता द्वारा गलत तरीके से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. भैरवस्थान थाना में पावर हाउस के कनीय अभियंता बृजनंदन प्रसाद ने सामिया गांव के बद्री ठाकुर, गणेश मुखिया, श्रीकांत मुखिया एवं बैद्यनाथ पासवान पर बकाया रहने के बावजूद बिजली जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. कनीय अभियंता ने प्राथमिक में कहा है कि वरीय पदाधिकारी एवं एसटीएफ दरभंगा के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर छापेमारी की गई. उनके निर्देश पर छापेमारी दल बनाया गया. जिसमें उनके अलावा मानव बल मदन कुमार झा एवं गोपाल कुमार कामत को शामिल किया गया. छापेमारी दल पहले सामिया गांव के बद्री ठाकुर के घर छापेमारी की. जहां पूर्व से 5300 बकाया था. जिनका विद्युत विच्छेद 26 मार्च को ही कर दिया गया था. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रिकनेक्शन कर अवैध रूप से 78 वाट का विभिन्न उपकरणों द्वारा उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी दल गणेश मुखिया के घर पहुंचा. यहां पर 10083 रुपये पूर्व से बकाया था. जिसके आलोक में 20 सितंबर 2019 को ही विद्युत का विच्छेद कर दिया गया था. इसी गांव के श्रीकांत मुखिया के घर पहुंचने पर पाया कि इनका 19334 बकाया रहने के कारण 22 फरवरी 2024 को ही इनका विद्युत कनेक्शन को विच्छेद कर दिया गया था. लेकिन उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा. बैद्यनाथ पासवान पर 17316 रुपया पूर्व से बकाया था. इनका विद्युत कनेक्शन 23 मार्च को ही बंद कर दिया गया था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि प्राथमिक दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है