बेनीपट्टी . अरेर थाना के धकजरी गांव निवासी रंगीला देवी ने स्थानीय थाना में गांव के सात लोगों पर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें अरेर थाना के धकजरी गांव के ही वकील कामत, किशुन कामत, कन्हैया कामत, शिवम कामत, शीला देवी समेत वकील कामत की तीनों पुत्र बधू पर बीते पांच अप्रैल को बरामदे पर बर्तन धोने के दौरान लाठी डंडे से मारपीट करने व गाली गलौज कर छिनतई करने का आरोप लगाई है. प्राथमिकी में वादिनी ने कहा है कि सभी आरोपित आकर गाली गलौज करते हुए मेरे घर के आंगन में घुस गये. इस दौरान आरोपितों ने गले से मंगलसूत्र छीन लिये. आस-पास के लोगों के जुटने पर सभी भाग गये. घटना के बाद पंचायत बुलाई, तो आरोपित पक्ष पंचायत में नहीं आये. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है