बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के समदा पंचायत के देउरी गांव में बीते मंगलवार की रात हुई गोलीकांड मामले में मृतक की मां सैरूल खातून के बयान पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.प्राथमिकी में मृतक की मां ने देउरी गांव निवासी ब्रज बिहारी झा उर्फ गिरधारी झा को नामजद किया है. प्राथमिकी में मृतक की मां ने उल्लेख किया है कि बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे के आस-पास आरोपितों ने उनके पुत्र मो. जहीर को गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीण ब्रजबिहारी झा और जयकरण गिरी के बीच मारपीट हो रही थी. इसी दौरान पुत्र मो. जहीर को खाना खाने के लिये बुलाने गई थी. इसी बीच मेरा पुत्र मो. जहीर बीच बचाव में गया तो आरोपी ने मेरे पुत्र के पेट में भी गोली मार दी. इसके बाद आस-पास के कुछ लोगों के जुटते देख आरोपी फरार हो गया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने मोबाइल पर ही लोगों को बताया कि आरोपी के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल शव को दफनाये जाने की प्रक्रिया मृतक के परिजनों द्वारा की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है