जगत हत्याकांड में मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

युवक की गोली मार कर हुई हत्या मामले में मृतक सुनील कुमार झा के छोटे भाई अनिल कुमार झा के लिखित आवेदन के आधार पर बेनीपट्टी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:53 PM

बेनीपट्टी. नगर पंचायत के वार्ड में गुरुवार की रात युवक की गोली मार कर हुई हत्या मामले में मृतक सुनील कुमार झा के छोटे भाई अनिल कुमार झा के लिखित आवेदन के आधार पर बेनीपट्टी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में वादी के द्वारा उल्लेख किया गया है कि बीते 18 जुलाई को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उनके बड़े भाई सुनील कुमार झा को अज्ञात अपराधियों के द्वारा मलहामोड़ से करीब 200 मीटर उत्तर उच्चैठ-मल्हामोर मुख्य सड़क से जगत जाने वाले रास्ते में गोली मार दी गई है. सूचना मिलते ही वे अपने ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो मलहामोड़ से जगत जाने वाले रास्ते में पीपल पेड़ के निकट उनके भाई जख्मी अवस्था में खून से लथपथ गिरे हुए थे. बगल में एक अपाची बाइक भी लगी हुई थी, जिसके इग्नेशन स्वीच में बाइक की चाबी ऑन स्थिति में लगी थी. उन्होंने अपने भाई को ग्रामीणों के सहयोग से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. उसी रात डीएमसीएच दरभंगा में उनके भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनका भाई गांव-घर में छोटा-मोटा मेडिसिन प्रैक्टिशनर था और लोगों का प्राथमिक उपचार कर घर परिवार चलाता था. उनके पिता का पांच वर्ष पहले ही निधन हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version