पाली गांव से ट्रक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज
पालि गांव के पास से एक ट्रक की चोरी होने का मामला सामने आया है. नगर थाना दरभंगा के लालबाग निवासी ट्रक मालिक विश्वजीत कुमार ने ट्रक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के पालि गांव के पास से एक ट्रक की चोरी होने का मामला सामने आया है. नगर थाना दरभंगा के लालबाग निवासी ट्रक मालिक विश्वजीत कुमार ने पाली गांव से ट्रक चोरी होने का बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि चोरी हुए ट्रक बीएसएफसी मधुबनी में चलता था. बीते 3 मई को ट्रक दरभंगा से बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड में सरकारी अनाज लेकर चलता है. ट्रक लेकर चालक दरभंगा सदर थाना के नवटोलिया धोईघाट निवासी राजेश यादव एवं उप चालक बेनीपट्टी थाना के पाली गांव के संतोष सहनी गया था. मधवापुर में सरकारी अनाज अनलोड करने के बाद चालक एवं उप चालक द्वारा फोन करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तीन-चार दिन ट्रक का परिचालन कहीं नहीं करना है. इसलिए ट्रक को उसी क्षेत्र में उप चालक पाली गांव के किसी रोड या जगह पर लगाकर रखें. जिसके बाद चालक ने उप चालक के पाली गांव के रोड पर ट्रक खड़ा कर दिया था. बीते 6 मई की सुबह उप चालक जब ट्रक को देखने के लिए आया तो ट्रक गायब था. ट्रक की चोरी होने के बाद ट्रक में लगे जीपीएस के लोकेशन के आधार पर सर्च करने पर 6 मई की करीब साढ़े 4 बजे तक जीपीएस ऑन एवं ट्रक का लोकेशन लगे जगह बता रहा था. इसके बाद जीपीएस लोकेशन ऑफ बता रहा है. आशंका है कि ट्रक में लगे जीपीएस को काटकर अज्ञात चोरों ने ट्रक की चोरी कर ली है. बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि ट्रक मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरी हुए ट्रक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है