अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वालों पर होगी प्राथमिकी
सोमवार को थाना चौक, स्टेशन रोड, गंगासागर चौक, महिला कॉलेज रोड के बीच चलाए गये अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
मधुबनी. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के लिए गठित धावा दल को देखते ही सोमवार को शहर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सोमवार को थाना चौक, स्टेशन रोड, गंगासागर चौक, महिला कॉलेज रोड के बीच चलाए गये अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. धावा दल के आते ही ठेला पर फल एवं सब्जी बेचने वाले भाग खड़े हुए. आपाधापी के बीच ठेला पर सामान बेचने वालों का समान सड़क पर बिखर गया था. इधर बाजार में अतिक्रमण हटाने की खबर फैलते ही लोग अपने-अपने दुकान का सामान अंदर कर राहत की सांस ली. दुकानदार पूरे शहर में एक दूसरे को सतर्क कर रहे थे. लेकिन एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को नाले पर दुकान लगाने के कारण जुर्माना भरना पड़ा. वहीं सड़क पर बाइक खड़ा कर काम निपटा रहे लोगों को भी धावा दल ने नहीं बख्शा. टीम के सदस्यों ने सड़क पर से बाइक उठा ले गए. बाद में चालान काटकर बाइक छोड़ा गया. नतीजतन एक भी बाइक सड़क पर नजर नहीं आ रही थी. अतिक्रमण हटाने से सड़क चौड़ी दिखने लगी. विरोध करने वालों को निगम प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई. बाजार में दुकानदारों से जुर्माने की हुई वसूली थाना चौक से आगे पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड, गंगासागर चौक, महिला कॉलेज रोड में निगम प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान दुकान से बाहर रखे गये सामान का जब्त कर लिया गया. सामन को ट्रैक्टर पर लाद कर निगम प्रशासन ले गयी. कई बार की चेतावनी के बाद भी सड़क व नाले पर सामग्रियों को रखकर जाम करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया. नगर निगम की कार्रवाई में सिटी मैनेजर राजमणि कुमार स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, टाउन प्लानर अदनान अहमद, मो. जहांगीर भी शामिल थे. नाले पर से हटाया गया अतिक्रमण अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिटी मैनेजर के नेतृत्व में दर्जन से अधिक सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लगी दुकानों को हटा दिया गया. इस दौरान इस इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा. लोगों की निगम के अधिकारी के साथ नोक-झोंक भी हुई. पुलिस बल की तैनाती में कई जगह नगर निगम के बुलडोजर की आवाज से सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हो गए थे. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारी बख्से नहीं जाएंगे. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि पूरे शहर में क्रमिक रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अतिक्रमणकारियों अतिक्रमण से बाज नहीं आएंगे तो प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है