साइकिल व वेल्डिंग दुकान में लगी आग

मधेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मधेपुर ड्योढी के समीप संचालित साइकिल एवं वेल्डिंग एवं हॉलर चक्की की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:50 PM

झंझारपुर: मधेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मधेपुर ड्योढी के समीप संचालित साइकिल एवं वेल्डिंग एवं हॉलर चक्की की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से दोनों दुकान जलकर राख हो गया. मो. राजा उल ने साइकिल दुकान संचालित की है. वे बाघंडी सराय वार्ड 2 के निवासी हैं. वहीं वेल्डिंग एवं हॉलर चक्की की दुकानदार पुराना बस स्टैंड वार्ड आठ निवासी मो. रजी अहमद की है. वेल्डिंग एवं हॉलर चक्की की दुकान में लगी आग में करीब 2 लाख की क्षति होने का अनुमान है. जबकि साइकिल दुकान में आग लगने से 50 हजार की क्षति हुई है. बताया जा रहा है कि दुकान के समीप घर के बगल में फेंके कचरे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है. जिससे निकली चिंगारी से बगल के दुकान में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब आग पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version