Madhubani News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गाय – बकरी सहित लाखों का सामान नष्ट

बेहटा निवासी विजय कुमार यादव व वीरेंद्र यादव के घर में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:17 PM

खजौली.

थाना क्षेत्र की इनरवा पंचायत के बेहटा निवासी विजय कुमार यादव व वीरेंद्र यादव के घर में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में गाय, बछड़ा एवं बकरी सहित घर में रखे सभी सामान जल गये. लपटें तेज देख ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. गृहस्वामी ने बताया कि लगभग दो लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंचे , तबतक एक गाय, एक बछड़ा, 5 बकरी व घर में रखे सभी सामान जल गये. गृह स्वामी विजय कुमार यादव भी आग में बुरी तरह झुलस गये. अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी. इसे बाद पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. गृहस्वामी की पत्नी श्यामा देवी व पुनीता देवी के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि मरी गाय व उसका बच्चा, पांच बकरी को प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी मनीष कुमार ने पोस्टमार्टम किया. झुलसे चार मवेशी को पशु चिकित्सक ने उपचार कर दवाएं दी. गृहस्वामी विजय कुमार यादव को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जिसका उपचार चल रहा है. वहीं, राजस्व कर्मचारी आशीष देव कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, मुखिया रीना देवी, सरपंच मूलची यादव सहित अन्य लोग अग्नि कांड स्थल पर पहुंच कर पीड़ित को सरकार की ओर से समुचित मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version