ट्रांसफाॅर्मर से तेल रिसने से लगी आग
शहर के तिलक चौक पर ट्रांसफाॅर्मर से तेल रिसने के कारण शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
मधुबनी. शहर के तिलक चौक पर ट्रांसफाॅर्मर से तेल रिसने के कारण शुक्रवार को अचानक आग लग गयी. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर से तेल रिस रहा था. जिसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गयी. लेकिन विभाग की तरफ से इस समस्या के निदान के लिए पहल नहीं की गयी. आग बुझाने के लिए लोगों ने बगल में लगे चापाकल से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. अग्निशमन वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों की सतर्कता के कारण आग लगने से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. लोगों ने कहा कि हवा कम रहने के कारण बड़ी घटना नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है