Madhubani News. मौलवी एवं फोकानिया में प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जिले में वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट (मौलवी) प्रथम श्रेणी से और फोकानिया (मैट्रिक) प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:11 PM

मधुबनी . जिले में वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट (मौलवी) प्रथम श्रेणी से और फोकानिया (मैट्रिक) प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसके लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मौलवी प्रथम श्रेणी वाले छात्रा को 15 हजार रुपये की राशि और फोकानिया प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र- छात्राओं को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी. इन दोनों योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन जिला अल्पसंख्यक कार्यालय मधुबनी में जमा करना जरूरी है. विदित हो कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024 में बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड से अल्पसंख्यक समुदाय के मौलवी से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 847 छात्रा एवं फोकानिया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण1131छात्र-छात्रों को प्रोत्साहन राशि वितरित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से आवेदन जमा करना पड़ेगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में हाथों-हाथ या शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से आवेदन जमा किया जा सकता है. आवेदन के साथ अंकपत्र, प्रवेश पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और जिस संस्थान से पास किए हैं उसका प्रमाण पत्र देना आवश्यक है. बतादें कि सरकार मौलवी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को 15 हजार रुपये तथा फोकानिया प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए देती है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड से अल्पसंख्यक समुदाय के मौलवी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं एवं फोकनिया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहन राशि वितरण किया जाना है. मधुबनी में 2024 में मौलवी (इंटर) और फोकानिया (मैट्रिक) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से आवेदन पत्र के साथ अंक पत्र, प्रवेश पत्र, बैंक पास बुक नंबर, आधार कार्ड को संस्थान से अभिप्रमाणित कराकर जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version