Madhubani News : इनरवा व मैटरस के बीच हुआ टूर्नामेंट का पहला मैच

किक्रेट टूर्नामेंट का पहला मैच इनरवा व मैटरस टीम के बीच हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:35 PM

फुलपरास. बथनाहा में स्व. धनिक लाल मंडल मैदान में अप्प दीपो भव नर्सिंग कॉलेज की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीओ अभिषेक कुमार, अध्यक्ष श्रेयशी शैल, संयोजक शुभम शैल व थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया. किक्रेट टूर्नामेंट का पहला मैच इनरवा व मैटरस टीम के बीच हुआ. टॉस जीतकर मैटरस टीम ने बल्लेबाजी के लिए इनरवा को दिया. वहीं, बल्लेबाजी कर इनरवा टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 85 रन बनाये. जिसके जवाब में मैटरस टीम ने बेहतर बल्लेबाजी की. दोनों टीम ने मैदान में बेहतर प्रदर्शन किया. खेल देखने के लिए मैदान में चारों ओर दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी. मौके पर विनय प्रकाश सहित अन्य सहयोगी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version