बाबूबरही . थाना क्षेत्र के बरदाही गांव स्थित तालाब में भोज का जूठा पत्तल फेंके जाने से तकरीबन 70 हजार रुपये की मछली मर जाने का आरोप लगाते हुए बरदाही गांव निवासी चंदेश्वर मुखिया ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि गांव स्थित तालाब चंदेश्वर मुखिया को मत्स्यजीवी सहयोग समिति घोंघौर से प्राप्त है. जिसमें मछली पालन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गांव के ही रामकृपाल महतो की बेटी की शादी में उस तालाब में जूठा पत्तल, रसगुल्ला एवं चीनी का रस फेंक दिये जाने का चंदेश्वर मुखिया ने आरोप लगाया है. कहा है कि इससे तालाब में पल रही मछली मर गयी है. जबकि शादी से पूर्व ऐसा करने से उन्हें मना किया गया था. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है