Crime News. फल दुकानदार का अपहरण कर ले जा रहे पांच युवक को दबोचा

नगर थाना क्षेत्र के टाउन क्लब रोड से एक फल दुकानदार का अपहरण कर बोलोरो से ले जा रहे पांच युवकों को डायल 112 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबोच लिया. फल दुकानदार समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोल कोठिया का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:15 PM
an image

Crime News. मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र के टाउन क्लब रोड से एक फल दुकानदार का अपहरण कर बोलोरो से ले जा रहे पांच युवकों को डायल 112 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबोच लिया. फल दुकानदार समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोल कोठिया का रहने वाला है. उसकी स्टेशन पर फल की दुकान है. वह टाउन क्लब फील्ड रोड में किराये के एक मकान में रहता है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पांच युवकों ने फल दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन बोलेरो पर बैठा कर ले जाने लगे. इसी दौरान अगल बगल के लोग ने 112 पर डायल कर पुलिस को खबर कर दी. डायल 112 पुलिस ने सूचना मिलते ही अपहरण कर ले जा रहे युवक का पीछा किया. पीछा करते हुए डायल 112 पुलिस ने जलधारी चौक के समीप अपहरण कर ले जा रहे युवकों की गाड़ी की रोका. इसके बाद फल दुकानदार को अपहरण कर ले जा रहे पांच युवक को भी पकड़ा और फल दुकानदार को छुड़ा लिया. वहीं घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर आयी नगर थाने की पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पर ले लायी. पांचों युवक में से तीन युवक अनुज प्रसाद, समीर कुमार एवं शशि कुमार जहानाबाद जिला के पालीकाको थाना क्षेत्र के लालवल बिगहा का रहने वाला है. वहीं चौथा युवक नितीश यादव पटना जिले के भागवालगंज थाना क्षेत्र के सरकाबाद बलियारी का और पांचवां युवक नौलेश कुमार नालंदा जिले के परवरपुर थाना क्षेत्र का ओरबिगहा का रहने वाला है. व्यवसाय को लेकर दोनों के बीच था संपर्क नगर थाना में दिये आवेदन के अनुसार फल दुकानदार राकेश कुमार व अनुज कुमार के बीच फल के कारोबार को लेकर लेन-देन चल रहा था. व्यवसायिक संबंध होने के कारण उसका आना जाना था. वहीं अनुज कुमार का फल दुकानदार पर एक लाख रुपये भी बांकी था. गिरफ्तार युवक बार बार धमकी दे रहा था. बीस लाख रुपये वसूलने की बात करता था. मौका पाते ही अन्य गिरफ्तार युवक के साथ मिलकर अपहरण करने का प्रयास किया. जिसे डायल 112 की पुलिस ने नाकाम कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई . हिरासत में लिए गये पांचों युवक से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version