लोकसभा चुनाव को लेकर निकला फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.
कलुआही . लोकसभा चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. बेलाही से चलकर लोहा, केवटा, मलमल, राढ, पुरसौलिया होते हुए कलुआही चौक तक मार्च में पुलिस बल मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने को कहा. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. आपराधिक छवि के लोग व उपद्रव मचाने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष सपन कुमार, पुअनी पूजा कुमारी, अर्जुन कुमार, प्रह्लाद शर्मा, राजेंद्र चौरसिया, गोरख राम, धर्मेंद्र कुमार मनीष कुमार, मोहम्मद शमीम, मनीष कुमार, किशोर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है