शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को ले फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के नेतृत्व में हरिने कैम्प में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:35 PM

हरलाखी . लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के नेतृत्व में हरिने कैम्प में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त बैठक की गयी. इस दौरान एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट विनेश कुमार व इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो नेपाल के सभी बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिससे की चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके. बैठक के बाद एसएसबी व पुलिस ने संयुक रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एरिया डोमिनेशन व वाहन चेकिंग भी की गयी. फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, मतदान में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील की. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने व कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version