Madhubani News डीएम के निरीक्षण में मोकरमपुर पंचायत में नल-जल योजना में खामियां उजागर

पंडौल प्रखंड के मोकरमपुर पंचायत में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के स्थल निरीक्षण में नल-जल योजना में कई खामियां पायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:14 PM

Madhubani News. मधुबनी. पंडौल प्रखंड के मोकरमपुर पंचायत में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के स्थल निरीक्षण में नल-जल योजना में कई खामियां पायी गयी. पंडौल के पंचायती राज पदाधिकारी दीपेश कुमार एवं पंचायत सचिव मोकरमपुर की उपस्थिति में पंचायत भवन मोकरमपुर परिसर स्थित जल मीनार के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जल मीनार तक पहुंच पथ में काफी सामान बिखरा पड़ा है. पंचायत भवन से जल मीनार तक जाने के रास्ते में गंदगी पसरी हुई थी. पंचायत सचिव को डीएम ने निर्देश दिया कि जल मीनार तक पहुंच पथ की सफाई कराएं, ताकि जल मीनार तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. डीएम के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव ने कहा कि मोकरमपुर पंचायत के मुखिया आजाद साह पर पंचायत की योजनाओं में अनियमितताओं बरतने के कारण प्राथमिकी दर्ज है. वे फरार चल रहे हैं. उनके स्थान पर उप मुखिया जर्मनी देवी कार्यकारी मुखिया के रूप में काम कर रही है. पंचायत सचिव ने कहा कि मोकरमपुर पंचायत में 14 वार्ड है. जहां नल जल का काम कराया गया है. वार्ड नंबर 4 एवं 6 में हर घर नल जल योजना पूर्णतः बंद है. पंचायत भवन मोकरमपुर वार्ड संख्या 11 में स्थित है. डीएम के निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड संख्या 11 में नल जल योजना की स्थिति खराब है. मोकरमपुर पंचायत भवन के सामने स्थित घर में नल जल योजना के तहत लगाए गए नल से पानी नहीं जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड नंबर आठ में नल से कभी पानी आता है और कभी नहीं आता है. वहीं वार्ड नंबर आठ का नल जल योजना आंशिक रूप से परिचालित है. कार्यकारी मुखिया के प्रतिनिधि ने भी इसकी पुष्टि की है. प्रखंड पंचायत पदाधिकारी पंडौल एवं पंचायत सचिव मोकरमपुर को डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यकारी एजेंसी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन मधुबनी के कर्मियों से समन्वय स्थापित कर नल-जल योजना की कमी को दूर करना सुनिश्चित करें. मोकरमपुर पंचायत में हर घर नल का जल योजना के कार्य को डीएम ने असंतोषप्रद करार देते हुए कहा कि इसमें काफी सुधार की आवश्यकता है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पंडौल एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि हर घर नल जल योजना में शीघ्र सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version