उड़नदस्ता दल चुनाव में लेन-देन, राजनीतिक दलों के खर्चे पर रखेगी नजर

लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अवैध नगदी के आदान-प्रदान, लेनदेन, अंतरण, वितरण, शराब का वितरण पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा ने तीन-तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 10:25 PM

मधुबनी. डीएम व एसपी ने संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी पटना के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अवैध नगदी के आदान-प्रदान, लेनदेन, अंतरण, वितरण, शराब का वितरण पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा ने तीन-तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. उड़नदस्त टीम के साथ एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, 1-4 में सशस्त्र पुलिस बल एवं एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्त की गई है. उन्हें नगदी या सामान की जब्ती के लिए एक-एक वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज देने का आदेश दिया गया है.

उड़नदस्ता टीम का कर्तव्य

उड़नदस्ता टीम सभी प्रकार की शिकायत जैसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं उसके समरूप शिकायत की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने, धमकी देना, मतदाताओं को प्रभावित करने और सामाजिक तत्वों की अवांछित गतिविधि अस्त्र-शस्त्र की जमाखोरी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नगदी का वितरण करना आदि पर त्वरित कार्रवाई करेगी. राजनीतिक दलों के निर्वाचन व्यय से संबंधित खर्चे पर भी नजर रखेगी. प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराने, राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित रैली, आमसभा एवं अत्यधिक खर्च की शिकायत करना, शिकायत के दौरान दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के प्रावधानों के तहत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करना, अपने प्रभार के क्षेत्र में उपयुक्त प्रावधानों का ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापक प्रचार प्रसार करना शामिल है.

Next Article

Exit mobile version