Madhubani News : जिले डेंगू मरीजों के चिन्हित होने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. इसके बाद बुधवार को बासोपट्टी के दामू निवासी रामबाबू ठाकुर एवं कलुआही के डोकहर निवासी नवीन कुमार डेंगू मरीजों के घर के 500 मीटर की परिधि में टेक्निकल मालाथियोन से फागिंग एवं लार्विसाइडल का छिड़काव किया गया. वहीं लदनिया निवासी डेंगू के मरीज नीतीश कुमार के घर के 500 मीटर की परिधि में गुरुवार को टेकनीकल मालाथीयोन से फागिंग एवं लार्विसाइडल का छिड़काव कराया जाएगा.
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. दया शंकर सिंह ने कहा कि संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है. पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर मरीज का निशुल्क उपचार किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीज के गांव में उनके घर से 500 मीटर रेडियस में टेक्निकल मालाथियोन द्वारा फागिंग कराया जा रहा है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जमाव एवं गंदगी वाले क्षेत्रों मे एंटी लार्विसाइडल टेमीफास का छिड़काव कराया जा रहा है. यह अभियान ठंड के मौसम आने तक चलता रहेगा. रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन डॉ सिंह ने कहा कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.
जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता व इलाज की सटीक जानकारी देने के साथ साथ आपात कालीन स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी इस टीम को दी गयी है. डेंगू के मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीज के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड तथा प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित किया गया है.
Madhubani News : मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें :
घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें और कूलर, गमले का पानी रोज बदलें. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दिन में मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें. पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें. घरों के आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें, और गंदगी वाले स्थानों पर कीटनाशक का प्रयोग करें. खाली बर्तन एवं सामानों में पानी जमा नहीं होने दें और इकठ्ठे हुए पानी में किरोसिन तेल डालें. डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
Madhubani News in Hindi : click here