मधुबनी. नगर निगम बोर्ड की शुक्रवार को हुई विशेष बैठक में वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह सर्वसम्मति से जैव विविधता समिति के अध्यक्ष बनाये गये. मेयर अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की विशेष बैठक में समिति के गठन पर विमर्श किया गया. जिसमें सभी पार्षदों ने भाग लिया. गठित जैव विविधता समिति कमिटी में छह सदस्य भी बनाये गये. बनाये गये सदस्यों में वार्ड 14 के पार्षद अरुण प्रसाद, वार्ड दो की पार्षद पार्वती देवी, वार्ड आठ के पार्षद बद्री प्रसाद राय, वार्ड 27 के पार्षद रंजीत कुमार, वार्ड पांच के पार्षद जैनूल अंसारी और वार्ड सात के पार्षद कविता झा शामिल हैं. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अरुण राय ने सभी पार्षदों को शहर में जैव विविधता को कायम रखने के लिए गठित टीम को सहयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि शहर में पर्यावरण संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. केवल एक विषयक इस बोर्ड की बैठक के लिए नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने जैव विविधता समिति के गठन का एजेंडा रखा. जिसपर व्यापक चर्चा हुई और सर्वसम्मति से कमिटी का गठन कर लिया गया. मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य विभा देवी, सुधीरा देवी, स्वाती कुमारी, ममता कुमारी, सुनीता देवी, जमील अंसारी, संत कुमार दास, काजल देवी और अन्य पार्षद भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है