मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र भेजकर नियोजित शिक्षकों द्वारा द्वितीय सक्षमता परीक्षा के लिए भरे गये आवेदन के सत्यापन का काम समय से करने का निर्देश दिया है. जारी किये गये पत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने जारी किये पत्र में कहा है कि नियोजित शिक्षकों के लिए आगामी 10 मई को द्वितीय सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिसका हर दिन सत्यापन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रही है कि आवेदन के सत्यापन के काम में शिथिलता बरती जा रही है. जो विभागीय निर्देशों के प्रतिकूल है. यदि समय से नियोजित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदनों का सत्यापन नहीं किया गया तो अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत करने में परेशानी हो रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशों का हर संभव पालन किया जा रहा. नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदनों का तेजी से सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है