Madhubani News. अपहरण मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, अपहरण कांड मामले में आया नया मामला
बीते दिनों बाबूबरही थानाक्षेत्र के हनुमाननगर गांव से उमेश दास एवं उमेश कामत के अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Madhubani News. खजौली/बाबूबरही. बीते दिनों बाबूबरही थानाक्षेत्र के हनुमाननगर गांव से उमेश दास एवं उमेश कामत के अपहरण मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. वहीं अपहृत उमेश कामत एवं उमेश दास को भी बरामद कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अपहरण का मामला पैसे ठगी का निकला. इस संबंध में एसडीपीओ कार्यालय खजौली सदर- 2 ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया है कि बाबूबरही थानाक्षेत्र के हनुमाननगर गांव निवासी दिलीप कुमार ने उमेश कुमार दास एवं उमेश कामत का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उमेश दास एवं उमेश कामत का अपहरण कर अपराधियों द्वारा फिरौती की मांग करने की बात भी कही गयी थी. साथ ही अपहृत के परिजन द्वारा अपहरणकर्ता के मोबाइल पर फिरौती के नाम पर 2 लाख 17 हजार रुपये भी दिये जाने की बात पुलिस को बतायी गयी. मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें तकनीकी सेल का भी सहयोग लिया गया. तकनीकी सेल के सहयोग से पंडौल थानाक्षेत्र से चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी में पंडौल थानाक्षेत्र के बबलू यादव, राजा यादव, अभिषेक कुमार राय एवं टुनटुन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं बिट्टू पांडेय एवं राहुल यादव भाग गया. पुलिस ने पंडौल थानाक्षेत्र से दोनों अपहृत व्यक्ति को छुड़वाया. बबलू से नकली सोना बेच कर की थी ठगी डीएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ किया गया. जिसमें मामला अपहरण कर फिरौती मांगने से अलग निकला. उन्होंने कहा कि बबलू यादव से पूर्व करीब ग्यारह माह पहले किसी गिरोह के सदस्यों ने असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर नौ लाख रुपये ठग लिया था. बबलू कर्जा लेकर वह सोना खरीदा था. बाद में बबलू को यह पता चला कि सोना नकली है. बबलू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. बबलू कर्ज लेकर सोना खरीदा था. जिस कारण अब वह इसी प्रकार के किसी गिरोह से पैसे वसूल करने का प्लान बनाने लगा. धीरे धीरे उसे बाबूबरही के एक अन्य गिरोह का पता चला जो असली सोना के नाम पर नकली सोना बेचने का काम करता था. इसके बाद बबलू ने सुनियोजित तरीका से सोना खरीदने का लालच देकर एक अन्य गिरोह के उमेश कुमार दास से बात की. वह फर्जी सोना बेचने को जैसे ही बबलू के बताये पता पर पहुंचा तो बबलू यादव के लोग उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उमेश दास से पूर्व में ठगाये रुपये की वसूली करने लगे. इस घटना में पुलिस ने ठगी के मामले मे उमेश दास एवं उमेश कामत के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर बाबूबरही थाना के एसआई राज केशव सिंह,संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है