यूरिया पंप संचालक से लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर स्थित यूरिया पंप संचालक को चाकू मारकर मोबाइल व रुपए लूटने वाले चार अपराधियों को घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
सकरी . पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर स्थित यूरिया पंप संचालक को चाकू मारकर मोबाइल व रुपए लूटने वाले चार अपराधियों को घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी देते हुए सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा है कि एनएच 27 पर नवादा मिन्हैई में उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के हरैया निवासी रवि कुमार यूरिया पंप चलाते हैं. पिछले 26 जून की रात पंप चालक रवि कुमार सो रहे थे. इस दौरान बाइक सवार कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचकर रवि कुमार की जेब से मोबाइल निकलने लगे. लेकिन उनकी आंख खुल गई. अज्ञात युवकों ने उन्हें चाकू दिखाकर मोबाइल और रुपये देने को कहा. जैसे ही वह कुछ बोलने लगा अपराधियों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. अपराधियों ने रवि कुमार की मोबाइल व 21 हजार रुपए नगद छीन लिया. फिर वे लोग बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले. पंप चालक रवि कुमार इस घटना से काफी डर गये और वापस उत्तर प्रदेश अपने गांव चले गये. 29 जून को पंप चालक के मामा सुनील कुमार सकरी थाना में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. यूरिया पंप संचालक से लूटपाट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई. टेक्निकल सेल की मदद लेकर चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तरा निवासी नीरज कुमार, सकरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी विकास कुमार यादव, भवानीपुर निवासी पंकज कुमार दास व भवानीपुर निवासी सूरज दास को गिरफ्तार किया गया है. उनलोगों के पास से लूटी गयी मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक बाइक बरामद किया गया है. पकड़े गए चारों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तारी करने में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई दीपू कुमार, रीना भारती, अनिल कुमार सिंह व शशि भूषण झा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है