चोरी की बाइक के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उदभेदन कर चोरी की बाइक के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:09 PM

कलुआही. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उदभेदन कर चोरी की बाइक के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार ने कहा है कि पिछले 30 मार्च को थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल से बाबूबरही थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी रंजीत कुमार रमन अपने साले का ससुराल हरिपुरा मजरही टोल आया था. जहां से उनकी बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में कलुआही थाना मे रंजीत कुमार रमन के बयान प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी शत्रुघ्न साह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा निवासी मो. आफताब एवं कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही निवासी रंजन कुमार महतो एवं विवेक कुमार राय को हरिपुर मजरही टोला से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि विवेक राय बाइक की चोरी कर आफताब को दिया. आफताब ने हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी शत्रुघ्न साहु के हाथ बाइक बेच दिया. पुलिस ने चारों आरोपित को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version