लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र के मदनपुर एवं दीप पूर्वी पंचायत में दो व्यक्ति के घर में बीते बुधवार की रात अचानक आग लग गई. घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. वहीं एक मवेशी भी झुलस की मर गई. पहली घटना आरएस थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के वार्ड 10 के अघनू मुखिया के घर बीते रात अचानक आग लग गई. गृहस्वामी अघनू मुखिया ने कहा कि आधी रात में नींद खुली तो देखा कि घर जल रहा है. घर में सोये परिवार को जगाकर आस पडोस के लोगों को जगाया. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. मुखिया कृष्णानंद झा की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक तीन घर जल गये. अगलगी में दो मवेशी, कपड़ा, बर्तन, जेवर,अनाज एवं कैश जलकर राख हो गया. सीओ रितू सोनी ने कहा कि कर्मचारी गये थे. जांचोपरांत मुआवजा दिया जाएगा. वहीं दीप पूर्वी पंचायत के मघुरा गांव के दशांई चौपाल के घर में बीते रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. गृहस्वामी का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आस पड़ोस के लोग आग बुझााने की कोशिश की.लेकिन आग नहीं बुझा सके. मुखिया शंकर प्रसाद ने अग्निशमन विभाग को फोन किया. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरबिग्रेड को भेजा. तब जाकर आग पर काबू किया. गृहस्वामी ने कहा कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, नगद जल कर राख हो गया. सीओ ने कहा कि जाच रिपोर्ट के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है