9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग अलग-सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

बेनीपट्टी एवं खजौली में दो अलग-अलग सड़क हादसे में बुधवार रात चार लोगों की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रुप से घायल है.

मधुबनी. बेनीपट्टी एवं खजौली में दो अलग-अलग सड़क हादसे में बुधवार रात चार लोगों की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रुप से घायल है. खजौली-कलुआही मुख्य सड़क स्थित मध्य विद्यालय ठाहर के समीप नर्सरी के पास बुधवार रात बाइक सवार ने आम के पेड़ में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. एक युवक की मौत घटना स्थल पर हुई. जबकी गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत सदर अस्पताल मधुबनी में हुआ. दोनों युवक चकदह निवासी थे. था. एक का नाम शेरा कुमार दूसरे का नाम सागर कुमार था. घटना की सूचना पर पहुंचे खजौली पुलिस ने शव एवं गंभीर रूप से जख्मी युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. वहीं बेनीपट्टी के त्योथ खनुआटोल के पास उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य पथ में खनुआ नदी पर क्षतिग्रस्त पुल पर आवाजाही के लिए विभाग द्वारा लगाये गये लोहे के गाटर से बुधवार रात दो बाइक की टक्कर हो गई. दोनों बाइक पिपरौन दिशा से बेनीपट्टी की ओर तरफ जा रही थी. एक बाइक पर दो युवक एवं दूसरी बाइक पर एक युवक सवार थे. लोहा गाटर से टकराने के कारण एक बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतको की पहचान बेनीपट्टी थाना के अंधरी गांव निवासी संतोष दास (31) एवं अरेर थाना के बरही गांव निवासी टुनटुन दास (25) के रूप में की गई है. घायल की पहचान बेनीपट्टी थाना के अंधरी गांव निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है. दोनों मृतक मौसेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार थे. जख्मी युवक दूसरी बाइक पर अकेले ही सवार था. पुलिस सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें