Madhubani News. भीषण आग से चार दुकानें व आवासीय घर जल कर राख

बभनदई चौक पर शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानें एवं एक आवासीय घर में भीषण आग लग गई. जिससे करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:10 PM

Madhubani News. बासोपट्टी. बभनदई चौक पर शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानें एवं एक आवासीय घर में भीषण आग लग गई. जिससे करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस ने दो अग्निशामक वाहन को बुलाया. करीब चार घंटे बाद भीषण आग पर अग्निशामक वाहन को बुलाने के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर जुट गए. घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय लोगो ने काफी देर से आग बुझाने के लिए प्रयास किया. लेकिन आग की लपटे अधिक तेज रहने के कारण एक किराना स्टोर्स, आलू प्याज गोदाम, एक बाइक, एक साइकिल स्टोर एवं कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में आग लग गई. इस घटना में कृष्णा शर्मा के आवासीय घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. घर में रखा कीमती सामान, अनाज, वस्त्र सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. घर एवं कई दुकानें में भीषण आग लगने से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गणेश सहनी के किराना दुकान एवं आलू प्याज दुकान में करीब पंद्रह लाख की क्षति बताया गया है. वहीं हीरा ऑटो रिपेयरिंग सेंटर दुकान में रखें आठ बाइक सहित करीब पांच लाख का स्पेयर पार्ट्स पूरी तरह जल गया. हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि दुकान के बाहर रखें हवा टंकी, जेनरेटर, मोटर सहित अन्य सामान जल गया. बगल के कृष्णा शर्मा के साइकिल स्टोर का भी कीमती सामान पूर्ण रूप से जल गया. वहीं कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम में भी आग फैल गया. जिससे काफी नुकसान पहुंचा है. सभी पीड़ित गृहस्वामी ने अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मुन्ना कुमार, सुशील सिंह, एएसआई तरुण वर्मा सहित अंचल कर्मी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version