मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के 9 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा में 9 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा 12 से 2 बजे दिन तक हुआ. सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर 6900 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इनमें से 4680 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2220 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए.
9 केंद्रों पर 4680 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है