शांतिपूर्ण हुई चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के 9 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:58 PM

मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के 9 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा में 9 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा 12 से 2 बजे दिन तक हुआ. सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर 6900 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इनमें से 4680 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2220 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए.

9 केंद्रों पर 4680 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

चौथे चरण की परीक्षा के लिए रविवार को जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र में 1560 अभ्यर्थीयों में से 1065 अभ्यर्थी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल सप्ता में 960 अभ्यर्थियों में से 636, इंडियन पब्लिक स्कूल में 864 अभ्यर्थियों में से 587, पोल स्टार जीवछ में 850 अभ्यर्थियों में से 582, जेएन कॉलेज में 750 अभ्यर्थियों में से 494, प्लस टू मनमोहन हाई स्कूल रामपट्टी में 200 अभ्यर्थियों में से 129, डीएनवाई कॉलेज में 700 अभ्यर्थियों में से 490, आरपीडीजे प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर में 516 अभ्यर्थियों में से 353 व वाटसन उच्च विद्यालय में 500 अभ्यर्थियों में से 344 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version