विदेश में काम देने के नाम पर तीन लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

पुत्र को विदेश में प्रताड़ित करने के आरोप में गांव के ही एजेंट मो. समुमुल्लाह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:12 PM
an image

हरलाखी . थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव निवासी मो. समद मियां ने विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख ठगने व पुत्र को विदेश में प्रताड़ित करने के आरोप में गांव के ही एजेंट मो. समुमुल्लाह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नामजद एजेंट ने झांसा दिया कि तुम्हारे दोनों पुत्र को विदेश में बिजली मिस्त्री व पेट्रोल पंप में काम दे देंगे. इसके लिए तीन लाख रुपये देना होगा. उसके कुछ दिन बाद विभिन्न किस्त में एजेंट को तीन लाख रुपये देकर दोनों पुत्र को कतर भेज दिया. लेकिन वहां पर कोई काम नहीं दिया गया. साथ ही मो. मुबारक व मो. तवारक दोनों को घर में बंद कर मारपीट व तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने लगा. दोनों पीड़ित युवक ने ऑडियो रिकॉडिंग भेजकर आपबीती बताई. तब जाकर किसी तरह दोनों लड़के को विदेश से वापस मंगवाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version