profilePicture

फिक्स्ड डिपॉजिट खाते से 19.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी

एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी चंदन कुमार मिश्रा द्वारा फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर 19 लाख 60 हजार रुपये धोखाधड़ी कर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर निकासी करने के मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:49 PM
an image

मधुबनी. एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी चंदन कुमार मिश्रा द्वारा फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर 19 लाख 60 हजार रुपये धोखाधड़ी कर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर निकासी करने के मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में पीड़ित विजय शंकर ठाकुर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भौआरा वार्ड नंबर 32 निवासी पीड़ित विजय शंकर ठाकुर द्वारा नगर थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पत्नी वीणा ठाकुर से एचडीएफसी के कर्मचारी चंदन कुमार मिश्र ने 16 दिसंबर 2023 को पासबुक एवं चेकबुक अपडेट कराने के नाम पर ले लिया. इसके बाद बगैर उनकी सहमति से हस्ताक्षर के प्री-मेच्योरिटी के 19 लाख 60 हज़ार रुपये किसी दूसरे के खाता में ट्रांसफर कर दिया. बैंक के मैसेज द्वारा जानकारी मिलने पर बैंक के कर्मचारी चंदन कुमार मिश्र को बुलाकर पूछने पर बैंक के तीन कर्मचारी उनके घर आये और एक आवेदन पर हस्ताक्षर करवाया कि उनकी शिकायत दर्ज की जा रही है. बैंक कर्मियों ने बताया कि किस खाते में राशि ट्रांसफर की गयी है यह बता दिया जाएगा. बैंक कर्मियों के आश्वासन पर भरोसा कर उन्होंने उन्होंने पूर्व में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया. पर अभी तक पत्नी के खाता से किसी दूसरे के खाता में राशि ट्रांसफर के संबंध में बैंक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले में पीड़ित ने बैंक कर्मी चंदन कुमार मिश्र सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों को आरोपित किया है. नगर थाना में इस मामले में 146/24 कांड संख्या दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version