मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के किड्स स्कूल की संचालिका सावित्री सिंह के खाता से 35 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया है. इस संबंध में स्कूल की संचालिका ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि संचालिका के स्कूल के लैंडलाइन नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि उसने स्कूल फीस के रूप में 4900 के बदले 49000 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है. इस संबंध में उसने एक फर्जी एसएमएस स्कूल संचालिका को भेज दिया. स्कूल संचालिका ने 10 हजार एवं 25 हजार दो बार में भुगतान कर दिया. बाद में ज्ञात हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. मामले से संबंधित प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है