26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी व पेंशनधारियों को मिलेगा चार माह का विशेष भत्ता

स्वतंत्रता सेनानी, उनके आश्रितों एवं पेंशनधारियों के लिए विशेष भत्ता भुगतान की राशि उपावंटन के संबंध डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया है

मधुबनी. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्य शीर्ष सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम की ओर से गैर योजना अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी, उनके आश्रितों एवं पेंशनधारियों के लिए विशेष भत्ता भुगतान की राशि उपावंटन के संबंध डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया है. डीएम ने पत्र में कहा कि अवर सचिव गृह विभाग विशेष शाखा बिहार द्वारा वर्ष 2024-25 में स्वतंत्रता सेनानियों, आश्रितों एवं पेंशनधारियों के विशेष भत्ता भुगतान के लिए अप्रैल माह से जुलाई माह तक के चार महीना के लिए 37 लाख 40 हजार रुपए की राशि आवंटित की गयी है. जिसे अनुमंडल बार वितरित किया गया है. सदर अनुमंडल के जीवित स्वतंत्रता सेनानी, आश्रितों, पेंशनधारियों की संख्या 122 हैं के लिए 24 लाख 40 हजार रुपए, झंझारपुर अनुमंडल के 32 स्वतंत्रता सेनानी, आश्रितों एवं पेंशनधारियों के लिए 6 लाख 40 हजार, फुलपरास अनुमंडल के पांच स्वतंत्रता सेनानी, आश्रितों एवं पेंशनधारियों के लिए एक लाख रुपये, बेनीपट्टी अनुमंडल के 16 स्वतंत्रता सेनानी, आश्रितों एवं पेंशनधारियों के लिए 3 लाख रुपया एवं जयनगर अनुमंडल के 12 स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों, पेंशनधारियों के लिए 2 लाख 40 हजार रुपए उपावंटित की गयी है. डीएम ने कहा कि उपवंटित राशि में से केंद्रीय राजस्व से पेंशन प्राप्त कर रहे वास्तविक स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके अस्तित्व को विशेष भत्ता चिकित्सा भत्ता का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा. उपावंटित राशि में से केंद्रीय राजस्व से पेंशन ले रहे मधुबनी जिले के स्वतंत्रता सेनानियों, आश्रितों, पेंशनधारियों को ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उचित पहचान के आधार पर पूर्व की भांति विशेष भत्ता प्रति माह भुगतान किया जाएगा. डीएम ने व्यय विवरणी व राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें