Loading election data...

Madhubani News. छठ पर्व को ले फलों के बाजार में आयी रौनक

लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. जिसे जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के फलों के बाजार में रौनक छायी हुई है. फल की दुकानों पर सबसे अधिक लोगों की भीड़ दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:14 PM
an image

Madhubani News.. मधुबनी: लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. जिसे जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के फलों के बाजार में रौनक छायी हुई है. फल की दुकानों पर सबसे अधिक लोगों की भीड़ दिखी. सेव, संतरा, केला, नारियल, ईख सहित अन्य फल सामग्रियों की भारी डिमांड को लेकर बाजार में सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में दुकानें सजी हुई थी. वहीं लोगों ने खरना का प्रसाद बनाने को लेकर मिट्टी और पीतल के बर्तनों की भी खरीदारी की. इसके साथ ही अर्घ देने को लेकर सूप और दउरा की भी खरीददारी की गई. शहर के बाटा चौक, शंकर चौक, गिलेशन बजार, नगर निगम चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक के बाज़ारों में भीड़ उमड़ी रही. बाजारों में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के कारण बाजार में जगह-जगह जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हुई. जिसके कारण बाइक चालकों और अन्य चार पहिया वाहन चालकों को काफी कठिनाई हुई. पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री छठ पूजा को लेकर बाजारों में पूजा सामग्री की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे अधिक लोगों की भीड़ सेव, संतरा, केला, नारियल, ईख सहित अन्य फल सामग्रियों की दुकानों पर दिखी. इसके अलावे व्रती महिलाएं व लोग धूपबत्ती, कुमकुम, बत्ती ,पारंपरिक सिंदूर, चौकी, , शहद, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल का आटा, चावल, मिट्टी के दीपक, पान, सुपारी, गन्ना, शकरकंद, सुथनी, केला, सेव, सिंघाड़ा, हल्दी, मूली और अदरक का पौधा खरीदते दिखे. बाजारों में छठ मइया को अर्पित किए जाने वाले फलों और सब्जियों की खूब खरीदारी हुई. पूजा के लिए साड़ी, धोती, बांस की टोकरी, बांस के सूप, ग्लास, नारियल खरीदे गये. भीड़ के कारण सड़क जाम लोगों की उमड़ी भीड़ से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. छठ पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लोग काफी संख्या में बाजार पूजा सामग्री खरीदने आए थे. फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दुकान सजाने से खरीदारी करने आए लोगों को बाइक सड़क पर ही लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. छठ पर्व को लेकर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं. मंगलवार को भी ट्रेन और बसों में लोगों को भारी भीड़ देखी गई. परदेश से लोग अपने परिवार के संग छठ त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर देर शाम तक घर पहुंचने वालों की बड़ी तादाद देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version