Madhubani News : 31.13 करोड़ रुपये से फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप किया जायेगा विकसित
फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा के बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.
मधुबनी.
फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा के बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए 31 करोड़ 13 लाख रुपए राशि भी आवंटन कर दिया गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व मां सीता के प्रथम मिलन स्थल के रूप में प्रचलित फुलहर स्थान में पर्यटक की सुविधाओं के बढ़ने से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. जल्द ही इस दिशा में निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. दरअसल बीते दिनों प्रगति यात्रा पर आये सीएम ने जिला के विकास से संबंधित 9 अहम योजनाओं की घोषणा किया था. जिसे पूरी तरह से कैबिनेट ने मुहर लग गयी है. सभी घोषणा की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी पांचों अनुमंडल का ध्यान रखा गया है. सभी अनुमंडल में विकास का काम होना है. यह बातें डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहीराम पट्टी में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा
मधुबनी में अंतरराज्जीय बस के निर्माण के लिए 14.53 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. डीएम ने कहा कि रामपट्टी में बस अड्डे के निर्माण हो जाने से शहर में जाम की समस्या एवं प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी. प्रस्तावित बस स्टैंड एनएच पर होने के कारण लोगों को सुगम आवागमन एवं व्यावसायिक गतिविधि का लाभ मिलेगा.शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण की घोषणा की थी. जिसके तहत कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा. इसे पंडौल बाईपास से जोड़ा जाएगा. इससे मधुबनी जिला मुख्यालय एवं पंडौल को जाम से निजात मिलेगा. नेपाल के तराई क्षेत्र एवं इंडो नेपाल बॉर्डर को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच 27 से इस सड़क की संपर्कता मिलेगीकमला नदी से मरने कमला- पुरानी कमला -जीवछ नदी की इंटरलॉकिंग
जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी. इसके लिए 426 करोड़ एक लाख रुपये की स्वीकृत हुआ है. डीएम ने कहा कि इस योजना से लगभग 10 हजार हेक्टेयर में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगा. ग्रामीण क्षेत्र में जल की उपलब्धता के कारण जलीय उत्पाद जैसे मखाना,सिंघाड़ा, मछली आदि के पैदावार में बढ़ोतरी होगी. मधुबनी एवं दरभंगा जिले के ग्राउंड वाटर लेवल रिचार्ज होगा. कमला नदी से अत्यधिक पानी को सुखाड़ इलाके में पहुंचाना एवं बाढ़ अवधि में कमला बलान तटबंध में दबाव को कम होगा. बाढ़ के समय नदी में अत्यधिक पानी को डाइवर्ट कर बाढ़ के प्रतिकूल प्रभाव से जनजीवन को प्रभावित होने से बचाना भी इससे हो पाएगा.
विदेश्वर स्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का होगा विस्तारीकरण
डीएम ने कहा कि पश्चिमी कोशीनगर के विदेश्वर स्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर के सुदृढ़ीकरण के लिए 481 करोड़ 60 रुपये लाख की स्वीकृति मिली है. इससे जिला के झंझारपुर एवं दरभंगा जिले के मनिगाछी प्रखंड के कुल 796 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगा. जिला के पंडौल प्रखंड एवं दरभंगा जिला के मनिगाछी, बेनीपुर प्रखंड में कुल 19083 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकती है.
जयनगर शहीद चौक पर होगा आरोबी का निर्माण
डीएम ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री का जिला में 9 घोषणाओं में जयनगर अनुमंडल में शहीद चौक के पास आरोबी का निर्माण के लिए 178 करोड़ रुपए की राशि निर्गत किया गया है. आरोबी के निर्माण हो जाने से जयनगर बाजार जाने वाले लोगों को अतिरिक्त दूरी समय व ऊर्जा की बचत होगी. साथ ही लोगों को जाम जनित समस्या से भी निजात मिलेगी.
लौकही में बनगामा गांव के समीप 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का होगा विकास
डीएम ने कहा कि लौकही प्रखंड के बनगामा गांव के समीप लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 132 करोड़ 78 लख रुपये की स्वीकृति मिली है. इससे इस क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण कर विकसित करने से औद्योगिक विकास में तीव्रता आएगी. जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए विकसित आधारभूत संरचना के साथ कम कीमत पर भूमि उपलब्ध होगी. जिले में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा एवं रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होगा. लोगों की आय में वृद्धि होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा.
मिथिला हाट का होगा विस्तारीकरण
मुख्यमंत्री ने मिथिला हाट के विस्तारिकरण के लिए 7.78 करोड़ की राशि स्वीकृति की गई है.डीएम ने कहा कि मिथिला हाट के विस्तारीकरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इसके लिए 27 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. मिथिला हाट के विस्तारीकरण में मनोरंजन पार्क का निर्माण से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार होगा. पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा एवं पार्क की सुविधा के विस्तार का लाभ पर्यटकों को मिल सकेगा. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में जिला के सभी अनुमंडल के विकास के लिए की गई घोषणा की स्वीकृति हुई है. प्रेसवार्ता में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है