मधुबनी. शहर के माल गोदाम रोड में इन दिनों चलना मुश्किल हो गया है. है. दरअसल माल गोदाम रोड में पिछले 26-27 मई को नगर निगम ने जेसीबी मशीन से राज कैनाल में जमे गाद व जंगली पौधों को निकाल कर सड़क किनारे अंबार लगा दिया. राज कैनाल का गाद लगभग 100 मीटर की दूरी तक निकाला गया. गाद निकालने के बाद उसे सूखने के लिए सड़क पर छोड़ दिया गया. राज कैनाल से निकाली गयी गंदगी के सूखने पर उससे बदबू निकलने लगा है. जिसके कारण इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को बीएन झा कॉलोनी से बस स्टैंड तक नांक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है. नगर निगम के द्वारा निकाले गए गाद का दस दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम उसे उठाना मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में लोगों को बदबू से होकर गुजरना मजबूरी हो गयी है. जिला मुख्यालय को दो अनुमंडलों से जोड़ती है यह सड़क माल गोदाम रोड शहर का मुख्य सड़क है इस सड़क से 13 नंबर गुमटी से रांटी, रामपट्टी होते हुए जिला के दो अनुमंडल मुख्यालय फुलपरास एवं झंझारपुर तक जाती है. इस सड़क से वरीय अधिकारियों सहित आम लोगों का भारी संख्या में आना जाना हमेशा लगा रहता है. इन सारे लोगों को इस परेशानी से जूझना पर रह है. नगर निग्सम प्रशासन इस समस्या को दूर करने का कोई पहल नहीं कर रहा. रिहायशी इलाके के लोगों में है आक्रोश मालगोदाम रोड के सटे पश्चिम विनोदानंद कॉलोनी बसा हुआ है. यह शहर का पुराना व प्रतिष्ठित कॉलोनी है. इस कॉलोनी में डॉक्टर, प्रोफेसर, बैंक कर्मी रहते हैं. इस कॉलोनी के ठीक सामने कचड़े से निकलने वाली बदबू से कॉलोनी के लोग परेशान हैं. जिससे कॉलोनी के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी सुनील चंद्र मिश्रा ने कहा कि नगर निगम कैनाल की उड़ाही करता है तो फिर रह गए कचड़े का निस्तारण करना भी उसका दायित्व है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी निगम द्वारा अभी तक कचड़ा का उठाव नहीं किया गया है. जिससे कॉलोनी में दुर्गंध व्याप्त रहता है. शंकर कुमार ने कहा कि कचड़े से निकल रही बदबू से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. निगम प्रशासन जल्द इसका निस्तारण उचित स्थान पर करे. प्रो. शैलेन्द्र कुमार झा कक्कू ने कहा कि राज कैनाल से कचड़ा निकालने के बाद निगम प्रशासन यह भूल गया है कि कचड़ा हटाना भी है. बदबू के कारण कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है. इससे कॉलोनी के निवासी में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कहते हैं वार्ड पार्षद वार्ड 15 की पार्षद रूम्मी देवी ने कहा है कि नगर निगम के पदाधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार कचड़ा हटाने के लिए अनुरोध किया है. लेकिन निगम प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. कहते हैं अधिकारी नगर निगम के आयुक्त अनिल चौधरी ने कहाहै कि डंप किये बये कचरे की जानकारी उन्हें नहीं था. शीघ्र ही कचड़े के उठाव की व्यवस्था की जायेगी. ताकि आमलोगों को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है