18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. सरावे पंचायत में नियमित रूप से होगा कचरा उठाव

प्रखंड के सरावे पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ हुआ.

Madhubani News. खजौली. प्रखंड के सरावे पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ हुआ. जिसका पीजीआरओ सदर मनीष कुमार, बीडीओ लवली कुमारी, मुखिया मधुवाला देवी, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, उपमुखिया विमल देवी, प्रखंड समन्वयक राजकरण, पंचायत सचिव अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा, ठेला को रवाना किया. इस दौरान पीजीआरओ सदर मनीष कुमार ने गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अपने घरों सहित आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें. पंचायत के सभी वार्डो में चयनित स्वच्छता कर्मी को पैडल रिक्शा एवं पंचायत स्तर पर ई-रिक्शा मुहैया कराया गया है. वहीं बीडीओ लवली कुमारी ने पंचायत के सभी लोगों से अपील करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा . उन्होंने नीला एवं हरा कचरा डब्बा के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. घर से निकलने वाले सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग अलग रखने का निदेश दिये. वार्ड स्तर पर चयनित स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन कचरा उठाव को आयेगे. इसके बदले प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 30 रुपया एवं व्यावसायिक संस्थान को 60 रुपया यूजर चार्ज देने को प्रेरित किया. लोगों को शौचालय का नियमित उपयोग करने को कहा. मौके पर विकास मित्र राजेश्वर राम, आवास सहायक श्याम कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार राय, उग्रनाथ मिश्र, दिनेश मिश्र, सरिता देवी, मुन्ना मंडल, ककूलती देवी, मीणा कुमारी, राजेश राय सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें