29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 पंचायतों में कचरा यार्ड बनकर तैयार, तीन पंचायत में हो रहा कचरा डंपिंग

प्रखंड के 31 पंचायतों में 16 पंचायत में कचरा प्रबंधन अभियान के तहत कचरा यार्ड बनकर तैयार हो गया है.

बेनीपट्टी. प्रखंड के 31 पंचायतों में 16 पंचायत में कचरा प्रबंधन अभियान के तहत कचरा यार्ड बनकर तैयार हो गया है. जिसमें ब्रह्मपुरा, सलहा, ढंगा, परसौना, नागदह बलाईन, कपसिया, महमदपुर, मुरैठ, गंगुली, अरेर उत्तरी, नगवास, पाली, मेघवन, नवकरही, परजुआर व विशनपुर पंचायत शामिल है. जिनमें तीन ब्रह्मपुरा, पाली और विशनपुर पंचायत स्थित कचरा यार्ड में कचरा डंपिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं अन्य 13 कचरा यार्ड में भी शीघ्र ही कचरा डंपिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं करहारा, शाहपुर, त्योथ और बेतौना सहित 4 पंचायतों में कचरा यार्ड के छत स्तर तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बर्री, धकजरी व दामोदरपुर सहित तीन पंचायत में कचरा यार्ड का कार्य लिंटर स्तर तक पहुंचा है. हालांकि शाहपुर में न्यायालय में चल रहे वाद की सुनवाई के दौरान फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा है. परौल व अकौर इन दोनों पंचायत में प्लिंथ स्तर तक का कार्य किया गया है. वहीं समदा व अरेर दक्षिणी समेत तीन पंचायतों में अभी मिट्टीकरण का कार्य ही मात्र हो पाया है. जबकि कटैया और बसैठ समेत दो पंचायत में चिन्हित जमीन का लेवल बेहद नीचे होने व मनपौर पंचायत में चिन्हित जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र अप्राप्त रहने के कारण इन तीनों पंचायतों में कचरा यार्ड निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. कुल मिलाकर अब तक करीब 50 फीसदी पंचायतों में ही कचरा यार्ड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक त्रिलोक झा ने बताया कि जिन पंचायतों में कचरा यार्ड निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. वहां शीघ्र ही कचरा डंपिंग का कार्य भी शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें