मालियों की हड़ताल खत्म

आप लोग हड़ताल समाप्त कर फूल, माला, विल्व पत्र बेचें. जब रेट चार्ट लग जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:21 PM

झंझारपुर /लखनौर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के बिदेश्वर स्थान मंदिर परिसर में मालियों ने सोमवार को अभद्रता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं जिला परिषद कार्यालय के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे मालियों में फिरन माली, सुशील माली, सुरेन्द्र माली, भोला माली, मुकेश माली, ललन माली, पवन माली, अशोक माली, चंदन माली, मनोज माली, संजीव माली, शंकर माली, पंडा रतन झा, पप्पू झा, बूबून झा सहित अन्य ने कहा कि नौ दिन से हड़ताल पर हैं. डीएम के संज्ञान के बाद डीडीसी ने कौरी वसूली में सुधार भी किया. लेकिन रेट चार्ट जिला परिषद कार्यालय से जारी नहीं कराया जा सका है. मालियों के प्रदर्शन की सूचना पर एसडीओ ने सीओ प्रशांत कुमार के साथ भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को पुलिस बल के साथ भेजा. सीओ ने पहुंचते ही मालियों से जगह खाली कर बातचीत का अनुरोध किया. लेकिन तत्काल रेट चार्ट की उपलब्धता पर बात नहीं बन पाई. सीओ ने कहा कि रेट चार्ट जिला परिषद से नहीं आता है, तब तक आप लोग हड़ताल समाप्त कर फूल, माला, विल्व पत्र बेचें. जब रेट चार्ट लग जाएगा. तो 23 अप्रैल से जोड़कर निर्धारित राशि आप जमा कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version