13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 घंटे लेट से पहुंची दिल्ली आनन्द विहार से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन झंझारपुर

आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर सहरसा के लिये रवाना हुई गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रविवार को झंझारपुर स्टेशन 11 घंटे लेट पहुंची. 57 यात्री झंझारपुर स्टेशन पर यात्री उतरे.

झंझारपुर. आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर सहरसा के लिये रवाना हुई गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रविवार को झंझारपुर स्टेशन 11 घंटे लेट पहुंची. 57 यात्री झंझारपुर स्टेशन पर यात्री उतरे. गरीब रथ स्पेशल ट्रेन झंझारपुर स्टेशन 5:18 बजे पहुंची. 5:20 में खुलकर सहरसा के लिए निकल गई. ट्रेन की एक झलक के लिए लोगों का हुजूम स्टेशन पर पहुंचा. वापसी में झंझारपुर से आनन्द विहार (ट.) के लिए कुल 167 यात्रियों ने अपना सीट बुक करा लिया है. इधर, दरभंगा से इस ट्रेन में आये चालक संतोष कुमार एवं सह चालक प्रणव कुमार का झंझारपुर जंक्शन पर स्थानीय कौशल झा, राहुल ठाकुर, गौतम झा, राजा मिश्र, विनय कुमार समेत कई ग्रामीणों ने मिथिला रीति रिवाज पाग दोपटा माला से भव्य स्वागत किया. आनन्द विहार से आये यात्री काजल कुमारी, राजवीर, मीणा कुमारी, रमेश ठाकुर, मनोज कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन को रेलवे को स्थायी रुप से झंझारपुर के रास्ते चलाना चाहिए. लोगों ने कहा कि ट्रेन का परिचालन नियमित हो जाने से झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल सहित परोसी देश नेपाल के लोगों को भी दिल्ली जाने में सहूलियत मिल जाएगी. गरीब रथ स्पेशल ट्रेन के सहरसा से आनन्द विहार के बीच निर्मली, झंझारपुर के रास्ते लेकर उत्तर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी किया. 17 अगस्त से 01 नवम्बर 2024 तक कुल 110 फेरा अप/डाउन में चलेगी. मालूम हो कि गाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा की ओर सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें