22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. बोगी से अलग हुई गरीब रथ का इंजन, मची अफरा तफरी

जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर ठाहर गांव के समीप शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जयनगर से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन (पावर बॉगी) अचानक बोगी से अलग हो गया.

Madhubani News. खजौली. जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर ठाहर गांव के समीप शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जयनगर से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन (पावर बॉगी) अचानक बोगी से अलग हो गया. जिस समय यह घटना हुइ उस समय ट्रेन पूरे रफ्तार में थी. करीब एक किलोमीटर तक इंजन और बोगी अलग होकर पटरी पर दौड़ती रही. इस बात की जानकारी होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. बाद में गार्ड द्वारा इस बात की जानकारी लोको पायलट को दी गयी. जिसके बाद इंजन को रोका गया और दुबारा बोगी से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार जयनगर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से जयनगर से खुली. खजौली- राजनगर के बीच ठाहर गांव के समीप अचानक ट्रेन का इंजन (पावर डिब्बा) बोगी से अलग हो गयी. गुमती संख्या 26 से 24 तक बोगी और इंजन अलग – अलग रही. इस बीच रेल बोगी में बैठे यात्रियों की चीख पुकार मच गयी. बोगी रुकते ही ट्रेन से यात्री उतर कर बाहर निकलने लगे. बाद में सभी यात्री अपने-अपने सीट पर बैठे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के कहा कि कुछ देर तक तो पता नहीं चला, बाद में जब जानकारी हुई तो इंजन व बोगी के टकराने का भय हो गया. इसको लेकर बोगी में अफरा तफरी मच गई. घटना दिन के करीब 12 बजकर 22 मिनट की है. गार्ड को घटना की जानकारी आठ मिनट बाद 12: 30 में हुई. एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड बीके सिंह ने कहा ट्रेन का प्रेशर अचानक शून्य हो गया तो इसकी सूचना लोको पायलट को दी गई. जिसके बाद उन्होंने इंजन को रोका. उन्होंने कहा घटना की सूचना रेल विभाग के वरीय अधिकारी को दे दी गई है. 1:10 मिनट पर ट्रेन आनंद बिहार के लिए रवाना किया गया. इस संबंध सीनियर डीसीएम अनन्या सिंह ने बताया है कि घटना में किसी प्रकार से जान माल की क्षति नहीं हुई है. घटना की जांच के लिये कमिटी का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर ट्रेन समस्तीपुर पहुंची तो गरीब रथ का एडीआएम ने व्यापक रुप से जांच की. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें